बदायूं, अप्रैल 7 -- ककराला, संवाददाता। कस्बा में हजरत शाह शुजाअत अली मियां की दरगाह पर दो दिवसीय 69 वां सालाना उर्स का आगाज आज हो जाएगा। इंतजामिया कमेटी की ओर से उर्स से जुड़ी सभी तैयारियां एक दिन पहले पूरी कर ली गयी। रविवार को दरगाह शरीफ के पास हजरत शाह सकलैन एकेडमी ऑफ इंडिया यूनिट ककराला की ओर से उर्स की विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए प्रेस कान्फ्रेंस की गयी। दरगाह मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता मोहम्मद हमजा सकलैनी ने बताया कि सालाना उर्स सात एवं आठ अप्रैल को शानो-शौकत के साथ मनाया जाएगा। इधर एसडीएम सदर, सीओ दातागंज केके तिवारी, पालिका चेयरमैन इंतखाब सकलैनी, हल्का लेखपाल मनोज ने तैयारियों का जायजा लिया। सालाना उर्स में उमड़ने वाली भीड़ के चलते पश्चिम पुल और पेट्रोल पंप सहित दो स्थानों पर बेरीकेड लगाकर रूट डायवर्जन किया गया है। आज से नगर में उर्...