गाजीपुर, अगस्त 1 -- गाजीपुर। पीजी कॉलेज के परिसर में को एनसीसी भर्ती का आयोजन किया गया। एनसीसी भर्ती के लिए छात्रों को शारीरिक और लिखित परीक्षा ली गई । 92 यूपी बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल अभिनव राज के कुशल निर्देशन में भर्ती प्रक्रिया संपन्न हुई। इस एनसीसी भर्ती में लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। जिसमें से लगभग 69 कैडेट्स का चयन होना है। भर्ती होने के लिए छात्र - छात्राओं को दौड़, लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड सहित विभिन्न आवश्यक आयामों पर कसा गया। इस मौके ट्रेनिंग जेसीओ भानु प्रताप सिंह, सूबेदार हम बहादुर थापा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अखिलेश सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत कुमार सिंह व बटालियन के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...