मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- गायघाट। एनएच 27 स्थित जारंग के पास से पुलिस ने खीरा लदी पिकअप वैन से 69 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। वहीं, चालक मोतीपुर थाना क्षेत्र के झिंगहा निवासी खुशवंत सिन्हा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में चालक ने पुलिस को बताया कि उसे बोचहां थाना क्षेत्र के शर्फुद्दीनपुर सब्जी मंडी में पिकअप दी गई। जारंग चौक के पास एनएच 27 किनारे एक लाइन होटल पर रुकने के लिए कहा गया था। गायघाट थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि तीन तस्करों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...