बरेली, नवम्बर 8 -- स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बरेली को इस बार दी है इस खेल की मेजबानी 11 से 15 नवंबर तक पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में होगा आयोजन बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बरेली को वॉलीबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी दी है। जो कि दूसरी बार बरेली को मिली है। पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड में 11 से 15 नवंबर तक यह प्रतियोगिता होगी। मंडलीय क्रीड़ा सचिव नईम अहदम ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मैदान में बनाए गए पांच कोट में एक साथ मुकाबले होंगे। इसके लिए जिम्मेदारियों को बांट दिया गया है। प्रतियोगिता में बालक-बालिका अंडर-17 वर्ग के लिए अलग-अलग मैच होंगे। बालकों की प्रतियोगिता के लिए 35 से अधिक टीमों और बालिका वर्ग में 32 से अधिक टीमों ने पंजीकरण कराया है। प्रतियोगित...