लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 14 -- दिवाली अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने सोमवार को छह खाद्य पदार्थों के सैम्पल भरे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार सिंह ने मैगलगंज से रिफाइंड सोयाबीन तेल का सैम्पपल भरकर 688 किलो रिफाइंड सोयाबीन तेल सीज किया। वहीं अभिषेक कुमार ने भीरा से सरसों का तेल का नमूना संकलित करते हुए कुल 178 लीटर सरसों का तेल सीज किया गया। रामबाबू ने संसारपुर से पनीर का नमूना लेते हुए 10 किलो खराब अवस्था में रखे पनीर को नष्ट कराया। इसके अलावा नत्थू कुशवाहा ने सम्पूर्णानगर से घी का नमूना भरा। वहीं रामजी शुक्ला ने सम्पूर्णानगर से सौंफ का नमूना लेते हुए पांच किलो सौंफ सीज की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विश्राम ने गोला से खोया का एक सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...