सहारनपुर, अप्रैल 20 -- जिले में 684 मदरसों की जांच शुरू की गई है। इसके साथ ही विभिन्न विभाग के 69 अधिकारियों को जांच अधिकारी नामित किया है, जो अपनी-अपनी टीम के साथ इन मदरसों की जांच करेंगे। जांच पूरी होने पर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग शासन के निर्देश पर जांच करा रहा है। दरअसल, जिले में मदरसों को लेकर एक बार फिर जांच शुरू हुई है। पूर्व में कई बार मदरसों में घोटाले भी सामने आ चुके हैं। इसी के तहत तीन वर्ष पूर्व बादशाही बाग में फर्जी तरीके से मदरसा संचालित कर छात्रवृत्ति के नाम पर 49 लाख रुपये हड़प लिए गए थे। इस मामले की तीन बार जांच हुई थी, जिन-जिन छात्रों के नाम पर खाते खोले गए थे, उनसे रिकवरी के आदेश भी शासन स्तर से जारी हो चुके हैं। वहीं, अब 684 मदरसों की जांच शासन के निर्देश पर जिला अल्पसंख्य कल्याण विभाग न...