बलरामपुर, जनवरी 15 -- बलरामपुर संवाददाता। यातायात विभाग का गुरुवार को जिले में अभियान चला। अभियान में यातायात विभाग ने लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी साथ ही यातायात के नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की। यातायात प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि एसपी विकास कुमार एएसपी विशाल पांडेय के नेतृत्व में अभियान चलाकर लोगों को जानकारी दी गई। यातायात प्रभारी उमेश सिंह बताया कि वाहन चालकों को हमेशा नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने अपने वाहनों का बीमा व प्रदूषण की जांच करने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि नाबालिग द्वारा वाहन चलाते मिलने पर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें क्योंकि आपके घर के लोग आपका इंतजार कर रहे हैं। जब आप सुरक्षित चलेंगे तभी आप सुरक्षित अपने घर पहुंचेंग...