गया, मार्च 14 -- समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल के समीप से पुलिस ने 68 लीटर शराब के साथ नवादा के तस्कर को गिरफ्तार किया। इस संबंध में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर प्राणेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि झारखंड इलाके से एक वाहन से शराब की खेप को लाया जा रहा है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की गई। संबंधित मामले में नवादा के रहने वाले तस्कर चुन्नू कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चुन्नू ने सुरक्षा बलों को बताया कि वह झारखंड राज्य से शराब लाकर गया के इलाकों में बेचने का काम कर रहा था। समझा जाता है की होली पर्व को लेकर इन दिनों तस्करों का गिरोह बड़े पैमाने पर शराब की खेप को लाकर जिले के कई इलाकों में ठिकाने लगा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...