चमोली, नवम्बर 30 -- रामलीला मैदान गैरसैंण में रविवार को 'सी व्यू' संस्था देहरादून के सौजन्य से हुये निशुल्क नेत्र शिविर में 68 नेत्र रोगियों ने अपने आंखों की जांच करायी। इनमें से 15 आंख रोगियों में मोतिया बिंद के लक्षण पाये जाने पर उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गयी। लक्ष्मण खत्री के संचालन में हुये इस निशुल्क नेत्र शिविर में डॉ. महावीर बर्तवाल, अशोक भट्, संतोष खत्री,कुलभूषण नैथानी व त्रिलोक आदि ने अपना योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...