पीलीभीत, जुलाई 7 -- पूरनपुर, संवाददाता। वन महोत्सव के तहत ब्लॉक क्षेत्र के 68 गांवों में वृहद पौधारोपण किया जाएगा। ब्लॉक को अलग-अलग विभागों को मिले 33500 पौधों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तहसीलदर ने पौधों का उठान शुरू करा दिया है। पहली जुलाई से वन महोत्सव का आगाज हुआ था। इसके तहत शासन स्तर से अलग-अलग विभागों के लिए लक्ष्य का निर्धारण भी किया गया है। यह पौधे कहां पर लगने है। इसके लिए स्थानों को प्रशासन ने चिह्नित किया था। वहां पर गड्ढे खोदने का काम भी पूरा किया जा रहा है। आज वन महोत्सव का समापन होने को है। इसके लिए तहसीलदार हबीब उर रहमान ने गोपालपुर नर्सरी से विभागों के लिए पौधों का उठान कराया। तहसीलदार ने बताया कि आज महोत्सव का समापन होगा। वहीं नौ जुलाई को वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा। नर्सरी से पौधों का उठान कराया जा रहा है।

हिंदी...