रिषिकेष, दिसम्बर 7 -- एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय में छठवाँ बैच के लिए आयोजित सात दिवसीय आपदा मित्र कार्यक्रम हुआ। जिसमें 68 युवाओं को आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। रविवार को जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय में आयोजित सात दिवसीय आपदा मित्र कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन कार्यक्रम हुआ। एसडीआरएफ के निरीक्षक प्रमोद ने प्रशिक्षण लेने वालों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि मुख्यालय में बीते 1 दिसंबर से आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण चल रहा था। जिसमें 48 बालिकाएँ और 21 बालक कुल 68 प्रशिक्षुओं भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, अग्निकांड जैसी विभिन्न आपदाओं में राहत, बचाव, प्राथमिक उपचार तथा खोज एवं निकासी तकनीकों की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया। यह सभी आपदा मित्र युवा अब आपात स्थिति में त्वरित एवं सुरक्षित कार्...