प्रयागराज, फरवरी 14 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा नकल विहीन और शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों के 68 प्रकार के अधिकारी कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाए जाएंगे। दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक परीक्षा कराने के लिए हर साल की तरह इस बार भी दर्जनों विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। गृह विभाग की ओर से 10 फरवरी को जारी आदेश में इन अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की गई हैं। जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगी है उनमें सभी मुख्य राजस्व अधिकारी, व्यापार कर अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला अर्थ अधिकरी, जिला विकास अधिकारी, जिला पशुधन अधिकारी, जिला दुग्ध अधिकारी, प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी आदि श...