भागलपुर, अप्रैल 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में शनिवार को 68वें छात्र दरबार का आयोजन किया गया। सीनेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में 193 विद्यार्थियों को डिग्री सर्टिफिकेट दिया गया है। जबकि स्नातक पेंडिंग के 11, पीजी पेंडिंग के 3 और उत्तर पुस्तिका के 2 मामलों को निपटाया गया। विद्यार्थियों के बीच सर्टिफिकेट परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने वितरित किया। इस दौरान काफी संख्या में ऐसे विद्यार्थी डिग्री सर्टिफिकेट लेने पहुंचे थे, जिन्हें पूर्व में स्थगित छात्र दरबार के कारण डिग्री नहीं मिली थी। इस मौके पर सहयोग के लिए परीक्षा विभाग के कई कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...