मधुबनी, मई 13 -- बाबूबरही। गोट बरही गांव के पास बीती रात सलखनियां की तरफ से आ रही शराब वाली एक स्कॉर्पियो धराया। बिना चेसिस नंबर और बिना इंजन नंबर के स्कॉर्पियो की तलाशी में प्लास्टिक बोरी में बंद कार्टून में कुल 674.7 लीटर देशी व विदेशी शराब पाई गई। जिसे बरामद की गई है। दोनों धंधेबाज लदनियां थाना क्षेत्र के महौलिया के देव यादव व मोहुआ के रामपवित्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई एसआई नेहा कुमारी और ललितेश भारती द्वारा की गई है। एक बाइक सहित 240 बोतल शराब बरामद लौकही। अंधरामठ थाना पुलिस ने गश्ती के क्रम में सोमवार को भरफोरी के निकट एक बाइक सहित 240 बोतल नेपाली शराब को बरामद कर लिया। यह जानकारी थानाध्यक्ष सदन राम ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस के आने की भनक पा धंधेबाज बाइक और शराब छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे ...