गंगापार, जून 6 -- केंद्र एवं राज्य सरकार की सहयोगी संस्था मां शांति निजी औद्योगिक संस्थान एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में बृहद रोजगार मेले का आयोजन बाबूगंज में हुआ। शुक्रवार को हुए रोजगार मेले में कुल 108 युवक एवं युवतियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 51 युवकों एवं 16 युवतियों का चयन हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश चंद्र विश्वकर्मा ने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को उनके रुचि के अनुसार प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना एक अनोखी पहल है। ग्रामीण क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का प्रतिभाग करना और ग्रामीण क्षेत्र के छात्र- छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना सरकार का कार्य प्रशंसनीय है। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता आलोक गुप्ता ने कहा कि आज देश की नामी गिरामी कंपनियां आपके दरवा...