अमरोहा, फरवरी 10 -- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सोमवार को जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्रों और मदरसों में एक से 19 वर्ष के बच्चों और किशोरों को पेट के कीड़े निकालने की एल्बेंडाजोल गोली खिलाई गई। छूटे हुए बच्चों को मॉप अप राउंड में 14 फरवरी को टेबलेट खिलाई जाएगी। शिक्षक विधायक डा. हरि सिंह ढिल्लो ने अक्षरा पब्लिक स्कूल में फीता काटकर कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया। डीएम निधि गुप्ता ने हसनपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय करनपुर माफी में बच्चो को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर शुभारंभ किया। जिले में 1067245 लक्ष्य के सापेक्ष शाम चार बजे तक 67 फीसदी बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाई गई। सीएमओ डा. सत्यपाल सिंह ने बताया कि छूटे हुए बच्चों को मॉप अप राउंड में 14 फरवरी को टेबलेट खिलाई जाएगी। एल्बेंडाजोल की एक ही खुराक से बच्चों के पेट...