जौनपुर, दिसम्बर 6 -- जौनपुर, संवाददाता। यूपीपीसीएस की ओर से आयोजित सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) भर्ती परीक्षा जनपद के विभिन्न केंद्रों पर शांतिपूर्ण और नकलमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने टीडी कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और अभ्यर्थियों के परिजनों से सुरक्षा, ट्रैफिक और सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल, महिला कांस्टेबल और मजिस्ट्रेट तैनात हैं, तथा निगरानी टीमें भी सक्रिय हैं। जिलाधिकारी ने बच्चों को चॉकलेट वितरित की और परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। लगभग 67 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...