सिद्धार्थ, मई 20 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। सिद्धार्थनगर जिले में धान-गेहूं खरीद में हुए 67 करोड़ के घोटाले की जांच में नया मामला सामने आया है। पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक व एकाउंटेंट ने धान-गेहूं परचेज खाते से 73.48 करोड़ का गलत भुगतान 225 व्यक्तियों सहित समितियों, राइस मिलर्स व अन्य फर्मों को किया है। पहले की जांच में 67 करोड़ के गलत भुगतान का मामला सामने आया था। इसकी जब एहतियातन दोबारा जांच की गई तो लगभग 25 लोगों की इंट्री छूटी हुई मिली। इसके बाद इसे जोड़ा गया तो पता चला कि पीसीएफ के इन दोनों कर्मियों ने 225 लोगों सहित समितियों व फर्मों को 67 करोड़ की जगह 73.48 करोड़ का गलत भुगतान किया है। दरअसल सिद्धार्थनगर जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में धान खरीद में पीसीएफ के 37 केंद्रों पर 16.51 करोड़ का घोटाला पकड़ में आया था। इसके बाद जिम्मेदार...