उरई, नवम्बर 28 -- उरई। परिवहन विभाग द्वारा यातायात माह नवम्बर एवं सड़क सुरक्षा को लेकर राठ रोड गल्ला मण्डी उरई में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया है तथा मण्डी परिसर में आने वाले 67 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए गए। अभियान के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन सुरेश कुमार व एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार व प्रवर्तन अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रुप से सुरक्षित परिवहन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एआरटीओ ने कहा कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। इसके अलावा ट्रैक्टर-ट्रालियों से सवारियाँ न ढ़ोएं तथा वाहन को रोकते समय साइड इण्डीकेटर का प्रयोग करें। उन्होंने निर्देश् दिए कि दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के चालकों को भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए जागरुक किया गया तथा अव...