भागलपुर, नवम्बर 11 -- रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज परिसर में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर लगाकर 67 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच किए जाने के साथ उन्हें रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. कुंदन भाई पटेल द्वारा परामर्श दी गई। रेफरल अस्पताल कर्मी के अनुसार आयोजित शिविर में गर्भवती महिला की प्रसव के पूर्व होने वाली जांच के लिए सैंपल लिया गया। लैब टेक्नीशियन गणेश मंडल ने बताया कि जांच रिपोर्ट दो से तीन दिनों में दे दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...