बेगुसराय, जून 14 -- बखरी, निज संवाददाता। जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक शनिवार को नगर परिषद के सम्राट अशोक भवन सभागार में हुई। इसमें जिले के सभी विभागों से तमाम अधिकारियों के अलावा विधायक, मेयर, मुख्य पार्षद के अलावा जिला और प्रखंड स्तर पर बीस सूत्री कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए। राजस्व एवं भूमि सुधार सह प्रभारी मंत्री संजय सरावगी की अध्यक्षता में हुई बैठक की शुरुआत भूमिहीनों को वासगीत पर्चा देने के साथ की गई। जिले के कुल 18 अंचलों से 682 भूमिहीनों को पर्चा उपलब्ध कराया गया। अभियान बसेरा टू के तहत डॉ अंबेडकर समग्र विकास अभियान के तहत पर्चा दिया गया है। इनमें सबसे अधिक बखरी अंचल में 265, छौड़ाही में 63, नावकोठी में 22, गढ़पुरा के 20 तथा शामहो के छह भूमिहीनो पर्चा दिया गया है। पर्चा देने के साथ ही मंत्री ने अंचलाधिकारियों को...