महाराजगंज, दिसम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली पुलिस ने क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के नो मेंस लैंड के पास से लावारिस यूरिया खाद व साइकिल बरामद कर अग्रिम कार्रवाई को लेकर नौतनवा कस्टम को सौंप दिया है। खनुआ चौकी प्रभारी अभिषेक जायसवाल ने बताया कि कांस्टेबल अवनीश यादव, गुलशन यादव व सुरेश सिंह द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के नोमेस लैंड के पास से 6 बोरी लावारिस यूरिया खाद व एक साइकिल बरामद किया। जिसे अग्रिम कार्रवाई को नौतनवा कस्टम को सौंप दिया है। इसी प्रकार नौतनवा पुलिस ने शुक्रवार की सुबह नेपाल सीमा के निकट डंडा नदी से 60 बोरी यूरिया खाद उस वक्त बरामद किया। मौके से पुलिस ने तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी व बरामद ख...