भागलपुर, दिसम्बर 30 -- जमुई। जसीडीह झाझा रेलखंड पर तीसरे दिन भी परिचालन शुरू नहीं हो पाया है। सिमुलतला थाना के टेलवा हॉल्ट के पास एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन हादसे के कारण अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन गंभीर रूप से प्रभावित है। मंगलवार की शाम तक भी परिचालन पुनर्बहाल नहीं हो पाया था। हालांकि दोनों ट्रेकों से क्षतिग्रस्त बॉगियों को हटा दिया गया है। अब ट्रेकों का मरम्मत किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार डाउन ट्रेक को क्लीयर किया गया है लेकिन अब तक ट्रेनों के आवागमन जारी नहीं किया गया है। बता दें कि शनिवार की रात करीब 11.20 बजे जसीडीह-झाझा रेल सेक्शन के लाहाबन-सिमुलतला के बीच टेलवा हॉल्ट पास एक मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने की वजह से दोनों दिशाओं की टे्रनों का परिचालन पूरी तरह बाधित है। आसनसोल के पीआरओ बिपला बाउरी ने बताया कि...