हाथरस, जुलाई 3 -- अब तक जिले के 151 परिषदीय विद्यालय हो चुके विलय शिक्षक संगठन लगातार कर रहे विलय किए जाने का विरोध कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को विलय किए जाने का फरमान शासन की ओर से पिछले दिनों जारी किया गया। इसके तहत जनपद के अब तक 151 विद्यालय ऐसे है,जोकि विलय किए जाने है। विद्यालयों के विलय कर दिए जाने का शिक्षक संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं। प्रदेश में कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के बच्चों और वहां तैनात शिक्षकों को विलय किए जाने का फरमान कुछ दिन पूर्व शासन की ओर से जारी किया गया था। बताते चले कि जिले में कुल 1236 प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित है। वर्तमान में इन विद्यालयों में करीब नब्बे हजार छात्र छात्राएं वहां पढ़ते है। बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों के अलावा शिक्षामित्रों पर जिम्मेदारी है। हर साल करोड...