अंबेडकर नगर, नवम्बर 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने गैर जनपद से स्थानांतरित होकर 66 पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन से थानों में तैनाती दी है। इसमें आरक्षी, मुख्य आरक्षी और महिला आरक्षी शामिल हैं। कुछ पुलिस कर्मियों को बड़ी पेशी और न्यायालय में पैरवी के लिए भी थानों में नियुक्त किया गया है। पिछले दिनों अलग-अलग जनपदों से स्थानांतरित होकर जिले में आए आरक्षी, मुख्य आरक्षी और महिला आरक्षियों को तैनाती का इंतजार था। उनको पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक के बाद अलग-अलग थाने में तैनाती दी गई है। सभी को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं। गैर जनपद से आए आरक्षियों को टांडा, जलालपुर, कटका, सम्मनपुर, अकबरपुर कोतवाली समेत अन्य स्थानों में तैनाती दी गई है।

हिंदी ह...