प्रयागराज, सितम्बर 1 -- प्रयागराज विकास प्राधिकरण विभिन्न आवास योजनाओं में रिक्त फ्लैटों का लॉटरी के माध्यम से फिर आवंटन करेगा। पिछली बार पीडीए ने जब आवेदन मांगा तो विभिन्न आवास योजनाओं में 764 भवन रिक्त थे। निर्धारित अवधि में 148 लोगों ने 105 फ्लैटों के लिए आवेदन किया। लॉटरी के जरिए फ्लैटों का आवंटन भी हो गया। अब पीडीए 659 रिक्त फ्लैटों के लिए आवेदन मांगेगा। उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाल शर्मा ने बताया कि इस बार लॉटरी कराने का लाभ मिला। कालिंदीपुरम में मौसम विहार और जाह्वनवी अपार्टमेंट में लोगों ने फ्लैट खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। पिछली सफलता को देखते हुए रिक्त फ्लैटों की फिर ल़ॉटरी निकालने की तैयारी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...