बगहा, फरवरी 8 -- गौनाहा/जमुनिया, एक संवाददाता। गौनाहा थाना के बेलवा बहुअरी गांव से दक्षिण कब्रिस्तान के पास पुल निर्माण में कार्यरत कर्मी से गुरुवार की देर शाम 65 हजार रुपए लूटने के मामले का पर्दाफाश पुलिस ने कर लिया है। लूट की सूचना देने वाले कर्मी शिकारपुर थाना के राजपुर बरई टोला निवासी मनीष कुमार ने पैसा हड़पने के लिए लूट की झूठी कहानी बनायी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके निशानदेही पर एक झाड़ी में छूपाकर रखा गया 64 हजार 500 रुपया बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुल निगम के संवेदक सुमन कुमार सिंह ने एफआईआर दर्ज करायी की उन्होंने नरकटियागंज से 65 हजार रुपये देकर मनीष को साइड पर भेजा। पैसा मजदूरों को देना था। मनीष रुपया लेकर जा रहा था। इसी दौरान 6 बजकर 30 मीनट संध्या में कर्मी मनीष कुमार से बेलवा बहुअरी ...