चतरा, दिसम्बर 5 -- कुन्दा, प्रतिनिधि। राज्य व केंद्र सरकार एक ओर लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर प्रयासरत है और लाखों करोड़ों रुपए इसमें खर्च कर रही है, लेकिन आज भी कुन्दा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऐसा है जहां एक भी चिकित्सक नहीं है, जबकि कुंदा प्रखंड की आबादी 65 हजार से अधिक है। कुंदा के लोगों को बीमार पड़ने पर इलाज कराने में काफी परेशानी होती है। यहां के लोगों को या तो ग्रामीण डॉक्टरों का सहारा लेना पड़ता है, नहीं तो दूसरे अस्पताल का रूक करते हैं। चतरा जिला का कुंदा प्रखंड अलग हुए लगभग 30 वर्ष बीत जाने के बाद भी कुंदा के लोगों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं हुई है। वहीं सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोग जड़ी-बूटी लाकर अपना इलाज करते हैं। कुंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन का निर्माण तीन वर्ष पूर्व लगभग 50 लाख की ...