रुद्रपुर, अक्टूबर 3 -- रुद्रपुर। 65 वर्षीय बुजुर्ग अज्ञात कारणों से जहर गटक लिया। आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। ट्रांजिट कैंप के चंद्रवती इनक्लेव फुलसुंगा निवासी 65 वर्षीय मूलचंद परिवार के साथ रहते थे। गुरुवार देर शाम अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन मूलचंद्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष मोहन पांडे, एसआई कीर्ति भट्ट मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया जहर खाने से मौत की लग रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मूलचंद कई दिनों से बीमार थे और शराब के आदी थे। मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प...