औरंगाबाद, जुलाई 31 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर मद्य निषेध थाना द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर की गई कार्रवाई में कुल 65.400 लीटर देसी शराब बरामद की गई है। इस दौरान एक युवक एवं एक बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पहली कार्रवाई धमनी रोड स्थित पुल के पास की गई, जहां टेम्पो की तलाशी ली गई। बोरे में छिपाकर रखी 60 लीटर महुआ देसी शराब बरामद हुई। टेम्पो चालक की पहचान हसपुरा के रघुनाथ बिगहा के मुन्ना कुमार के रूप में की गई है। उचित बिगहा छठ घाट के पास प्लास्टिक थैले में शराब ले जा रहे एक बालक को 5.400 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...