पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- पूरनपुर, संवाददाता। आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद हुई। एक महिला को जेल भेजा गया। कार्रवाई में 65 लीटर शराब बरामद की गई है। मंगलवार को थाना घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव उदराह में आबकारी और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान कच्ची शराब बरामद हुई। एक महिला को भी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा गांव गांव सिमराया में भी छापा मार कार्रवाई की। कार्रवाई में पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया। इसके अलावा टीम ने इसके पूरनपुर क्षेत्र की देसी व अंग्रेजी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पीओएस मशीन से बिक्री करने और पर्याप्त ब्रांड का स्टॉक रखने और संचालन के सख्त निर्देश दिए गए। इसके अलावा ओवर रेटिंग की जांच भी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...