अमरोहा, जनवरी 16 -- नौगावां सादात, संवाददाता। बीते बरसाती सीजन में बाढ़ का पानी क्षेत्र के गांव बस्तापुर में जर्जर हाल बान नदी के पुल के ऊपर से बहने लगा था। क्षेत्र के एक दर्जन गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया था। पुल के धराशायी होने के खतरे के बीच ग्रामीणों के सामने बनी समस्या का मुद्दा हिन्दुस्तान अखबार में उठाया गया था। इसका असर यह हुआ कि पीडब्ल्यूडी ने पुल की मरम्मत का प्रस्ताव शासन को भेज दिया। अब शासन ने पुल की मरम्मत के लिए 65 लाख रुपये से मंजूरी दे दी है। बान नदी बिजनौर जिले के नजीबाबाद से शुरू होकर अमरोहा जिले के नौगावां सादात, हसनपुर व जोया समेत कई इलाकों से होते हुए मुरादाबाद की गांगन नदी में जाकर मिलती है। बीते दिनों जिला प्रशासन स्तर पर नदी को पुनर्जिवित करने की कवायद शुरू की गई थी। इसके बाद बीते साल नदी में पानी का ...