सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- नकुड़ पुलिस ने 270 ग्राम स्मैक के साथ स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 65 लाख लाख रुपये बताई जा रही है। गुरुवार को कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने नकुड़ रोड पर गांव घाटमपुर जाने वाले तिराहे के पास से घाटमपुर निवासी शोबान को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उसके पास से 270 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 65 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय के समक्ष भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...