मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- सकरा। सुजावलपुर गांव में संजय पासवान के घर पर पुलिस ने छापेमारी कर 65 बोतल विदेशी और चार लीटर देसी शराब बरामद की। पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर भाग गया। मामले में पुलिस ने संजय पासवान के खिलाफ गुरुवार को एफआईआर दर्ज की है। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार शिवानी श्रेष्ठा ने बताया कि फरार शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...