गाजीपुर, दिसम्बर 29 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से सोमवार को जीउतदास इंटर कॉलेज, चैनपुर सादात में 'हमारा आंगन-हमारे बच्चे' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों से चयनित 65 निपुण बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी सोनम सिंह, बीईओ सीताराम यादव और आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मंजू सिंह ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम यादव ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और सब पढ़ें, सब आगे बढ़ें के सिद्धांत को साकार करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने शिक्षा को विकास की कुंजी बताते हुए कहा कि शिक्षा पर सभी का समान अधिकार है और राज्य सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि प्री-प्राइमरी...