बाराबंकी, अगस्त 6 -- जैदपुर। कस्बा जैदपुर में अंसार हैडलूम के कारखाने में बुधवार को लखनऊ के छात्राओं का एक दल पहुंचा। इस अवसर पर हैडलूम पर बने कपड़े की जानकारी की। इस मौके पर हैडलूम के अध्यक्ष जफर अहमद मौजूद रहे। कस्बे के मोहल्ला वसीनगर स्थित अंसार हैडलूम कारखाने उत्तर प्रदेश इस्ट्टीयूट की 65 छात्राओं की टीम बुधवार को प्रोफेसर नताशा के साथ पहुंची। इस मौके पर छात्राओं ने हैडलूम पर कपड़ा कैसे बनता है और उसकी रंगाई किस तरह की जाती है। इसकी जानकारी हासिल की। छात्राओं ने कपड़ा कैसे बुना जाता है व इसकी पैकिंग किस तरह की की जाती हैं इस पर भी बुनकर जफर से चर्चा की। इस मौके पर जिला उद्योग केन्द्र की रुबी शमशेद, जुबेर अंसारी, मो. समी समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...