अररिया, जुलाई 3 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। मंगलवार की शाम स्थानीय लायंस नेत्रालय परिसर में लायंस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इसमें क्लब के सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अविनाश साह, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर क्रमश: लायन अनुपम सिंघानिया एवं डालचंद संचेती अतिथि के रूप में मौजूद थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जयकुमार अग्रवाल एवं संचालन निशांत गोयल ने की। इस मौके पर लायन दीपक अग्रवाल को लायंस क्लब का अध्यक्ष ,लायन लक्ष्मण शर्मा को सचिव एवं लायन निशांत गोयल को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया। वहीं लायन अमित शर्मा एवं लायन आलोक अग्रवाल उपाध्यक्ष बनाए गए । अरुण कुमार सिंह, डॉक्टर संजीव यादव एवं ललित केडिया क्लब के डायरेक्टर घोषित किए गए । हरीश गोयल, विशाल गोलछा, रंजीत कुमार बडेलाल, सुमित अग्रवाल, शंभू सिंह ,गौरव जैन कमेटी के सदस्य बनाए गए...