मधेपुरा, नवम्बर 23 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। उदाकिशुनगंज पुलिस ने शुक्रवार की शाम मुख्य बाजार से स्मैक तस्करी करते दो आरोपी को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि उदाकिशुनगंज मुख्य बाजार के वार्ड संख्या 15 निवासी उमेश प्रसाद गुप्ता के पुत्र रवि प्रकाश गुप्ता अपने घर के सामने बाड़ी में चोरी-छूपे स्मैक और कोडिन युक्त कोरेक्स का कारोबार लंबे समय से अवैध रूप से कर रहा है। सूचना पाकर पुलिस एक टीम गठित कर तस्कर के घर पहुंचा। पुलिस जैसे ही तस्कर रवि प्रकाश गुप्ता के घर पहुंचीं तो दो युवक पुलिस को देखकर बाड़ी के तरफ भागने लगे। पुलिस ने बड़ी मुस्तैदी से भाग रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर रवि प्रकाश से पुलिस पुछताछ किया तो बाड़ी में केला के पेड़ के पास छु...