दुमका, दिसम्बर 11 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। बिरसा फसल विस्तार योजना अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि तकनीकी सुचना केंद्र परिसर पर बुधवार को बीटीएम अवधेश कुमार की मौजूदगी में रबी फसल के बीजों का वितरण किया गया। जिसमें प्रखंड के कांजो, पहाड़पुर, नोखेता तथा भालसुमर समेत 04 पंचायतों के कुल 65 किसानों के बीच चना, मंसूर, गेहूं, मक्का आदि के बीज शत् प्रतिशत अनुदान पर किसानों के बीच वितरण किया गया। बीटीएम अवधेश कुमार ने बताया कि प्रखंड के 27 पंचायतों में बीज वितरण को लेकर क्लस्टर बनाए गए हैं। वहीं किसानों निशुल्क बीज मिलने पर काफी उत्साहित दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...