सिमडेगा, मई 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सर्वजन पेंशन योजना के तहत जिले के 65,282 लाभुकों को मई माह तक का पेंशन भुगतान कर दिया गया है। समाजिक सुरक्षा कार्यालय के द्वारा डीबीटी के माध्यम से सभी लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया है। बताया गया कि मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना के 340 लाभुक, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना के 10,122 लाभुक, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के 51,923 लाभुक, एचआईवी/एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना के 57 लाभुक, मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 01 लाभुक और स्वामी विवेकानन्द निशक्त स्वावलंबन पेंशन योजना के 2,839 लाभुको को मई माह तक का पेंशन भुगतान कर दिया गया है। जिला नियोजन पदाधिकारी-सह-सामाजिक सुरक्षा प्रभारी आशा मैक्सिमा लकड़ा ने बताया कि जिला प्...