मधुबनी, नवम्बर 28 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को पटना से वर्चुअल मोड में जिले के 64 हजार 357 महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का जीविका कार्यालय सभाकक्ष मधुबनी में पटना से सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। डीपीआरओ परिमल कुमार, सुजीत कुमार झा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि तथा जीविका दीदियां उपस्थित थी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा रिमोट दबाते ही लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। लाभार्थी मुन्नी देवी, रजिया खातून, सीता देवी, राधा देवी, फरजाना खातून, शोभा देवी आदि ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि जीविका ने हमें जीने का नया ढंग सिखाया है। पहले हम अपने पति और परिवार...