चंदौली, नवम्बर 7 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर गुरुवार की भोर में चेकिंग के दौरान जीआरपी और आरपीएफ ने तीन शराब तस्करों को पकड़ा। इनके बैग की तलाशी में 63.72 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग 40 हजार बताई जा रही है। जीआरपी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई करने में जुटी है। जीआरपी कोतवाल सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पर भीड़ भाड़ को देखते हुए चौकसी बरती जा रही है। इस दौरान गुरुवार की भोर में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत के साथ चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या दो के पूर्वी छोर पर भारी भरकम बैग के साथ तीन युवक दिखे। बैग की तलाशी में काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। छानबीन के दौरान पता चला कि 63.72 लीटर अंग्रेजी शराब है। जिसकी कीमत लगभग 40 हजार है। पूछताछ के द...