लखनऊ, अगस्त 29 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस पर 64 यूपी बटालियन एनसीसी और शारीरिक शिक्षा विभाग के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई। पहले चरण में 64 यूपी बटालियन एनसीसी टीम ने बीपीएड टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत हासिल की। इसके बाद फाइनल मैच में चंद्रशेखर आजाद हॉस्टल टीम को परास्त करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। क्रीड़ा परिषद महासचिव प्रो अजय आर्या, लेफ्टिनेंट डॉ. रजनीश कुमार यादव, नायब सूबेदार समीम अहमद, डॉ. तारिक समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...