लखनऊ, सितम्बर 7 -- नगर निगम ने लाखों रुपये खर्च कर हटाया अतिक्रमण सभी जगह पहले की तरह फिर से सज गईं दुकानें लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अभियान की पोल सिर्फ दो महीने में ही खुल गई है। राजधानी के 64 बड़े बाजारों और मार्गों से दो महीने में अतिक्रमण हटाकर लोगों को राहत देने का काम हुआ। मगर हकीकत यह है कि लाखों रुपये झोंकने और भारी-भरकम कार्रवाई दिखाने के बावजूद एक भी सड़क या बाजार चलने लायक नहीं बचा। सभी जगह फिर से पहले की ही तरह अतिक्रमण हो गया है। इन सभी 64 स्थानों में से एक भी अतिक्रमण मुक्त नहीं रह गया है। लाखों का खर्च, अतिक्रमण जस का तस नगर निगम ने चारबाग, कैसरबाग, चौक, इंदिरा नगर, गोमती नगर, आलमबाग, आशियाना और अमीनाबाद जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिक्रमण हटाने के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर डाले। दर्जनों गाड़िय...