दरभंगा, जून 23 -- बिरौल। अनुमंडल के सुपौल बाजार स्थित प्रसाद विवाह भवन सभागार में रविवार को अनुमंडल के भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, डीएम कौशल कुमार, आपदा एवं प्रबंधन विभाग के एडीएम सलीम अख्तर, बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी एवं एवं कुशेश्वरस्थान विधायक अमन भूषण हजारी ने किया। इस दौरान उन्होंने बिरौल अंचल के 120, घनश्यामपुर के 188, किरतपुर के 100, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 129, कुशेश्वरस्थान के 70 एवं गौड़ाबौराम के 40 समेत कुल 639 लाभार्थियों में से सभी अंचलों के 10-10 भूमिहीनों को पर्चा उपलब्ध कराया। शेष पर्चा स्थानीय स्तर पर अधिकारियों ने मौके पर वितरण कर दिया। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि ज...