प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज। जिले के 633 परिषदीय विद्यालय आंशिक रूप से जर्जर हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह ने सात जुलाई को सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र लिखा है कि जर्जर स्कूलों के संबंध में दस जुलाई 2024 को अभिलेख एवं सूचनाएं मांगी गयी थी लेकिन पूरी सूचना उपलब्ध नहीं करायी गई है। बीएसए ने निर्देशित किया है कि विद्यालय के जर्जर भवन / कक्षा-कक्षों के चारों दीवारों के मध्य में बड़े-बड़े अक्षरों में लाल रंग के पेंट से दूर से ही पढ़ने योग्य 'निष्प्रयोज्य' शब्द अंकित कराकर जिला समन्वयक निर्माण को सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। तालाब के किनारे स्थित होने के कारण भगवतपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरपुर, प्राथमिक विद्यालय कटहुला और प्राथमिक विद्यालय बरांव की जमीन धंस गई है। इसी प्रकार अन्य विद्यालयों में कहीं क्लासरूम, शौचाल...