आरा, जनवरी 10 -- शाहपुर। करनामेपुर पुलिस ने शराब की खेप बरामद की है। करनामेपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ करीमन ठाकुर के डेरा से 14 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। एक पेटी में 200 एमएल की 45 पीस के हिसाब से कुल 630 पीस अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की कुल मात्रा 126 लीटर है। पुलिस को देख शराब धंधेबाज फरार हो गये। इस संबंध में करनामेपुर थाने में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत कांड संख्या 4/26 दिनांक 9/1/26 दर्ज किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। --- 22 पीस अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार शाहपुर। शाहपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश मालाकार ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ सहजौली के मनोज साह उर्फ बूटन साह को 180 एमएल क...