कटिहार, सितम्बर 29 -- मनिहारी। मनिहारी पुलिस ने 63.5 लीटर शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति आजमपुर गोला के समीप से बाइक से शराब की खेप लेकर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक से शराब बरामद कर सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बााइक जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपी मिलिक पोखर कन्ना वार्ड सात का रहने वाला है । आरोपी के बाइक से से 13.5 लीटर विदेशी तथा 50 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। आरोपी को उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...