हरिद्वार, अक्टूबर 13 -- हरिद्वार। ग्राम बहादराबाद निवासी रवि प्रताप ने ओवरसीज डेवलपर अतुल त्यागी और उसके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बहादराबाद में केस दर्ज कराया है। आरोपी ने आदियोगी फेस-2 आवासीय सोसायटी के प्लॉट बुक करने के नाम पर 63,000 रुपये हड़प लिए और पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि अतुल त्यागी, रिचा ध्यानी (एचआर मैनेजर), शुभम गोयल (सेल्स ऑफिसर) और कुछ अन्य के साथ मिलकर योजना बनाई और लोगों से पैसे हड़प लिए। एसओ अंकुर शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सोमवार को केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...