बाराबंकी, सितम्बर 21 -- मसौली। शारदीय नवरात्र को लेकर मां के दरबार व मन्दिरों को सजाने संवारने का अन्तिम रूप दिया जा रहा है। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत करीब 63 स्थानों में मसौली बाजार, कटरा, बड़ागांव, बांसा, गुरेला, ज्योरी, अमदहा, मेढिया, करपिया, बिन्दौरा, नेवला करसण्डा, देवालिया, सादामऊ, बिरौली शहावपुर, ज्योली आदि स्थानों मां की प्रतिमा सोमवार की प्रात: स्थापित की जायेगी। जिसको लेकर पण्डालो को सजाया गया। मन्दिरों में रंगाई-पुताई के साथ सजाने संवारने और लाईट आदि की तैयारी का अंतिम रूप दिया गया। मसौली बाजार में सोमवार की रात्रि को मां भगवती का विशाल जागरण, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार की रात्रि को रासलीला, शुक्रवार को कठपुतली नृत्य, शनिवार को जवाबी कीर्तन, मंगलवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...